देश की खबरें | स्टालिन ने सलेम में 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को राज्य के सलेम जिले में 1367 करोड़ रुपये की पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अनुमानित 236 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

सलेम, 11 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को राज्य के सलेम जिले में 1367 करोड़ रुपये की पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अनुमानित 236 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

राज्य की पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार पर निशाना साधते हुए, स्टालिन ने उसके वित्तीय प्रबंधन को आडे़ हाथ लिया और उस पर केंद्र की सभी ‘‘पाबंदियों’’ का "आँख बंद करके" समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य ने जीएसटी के कारण अपना अधिकार ‘‘खो’’ दिया था।

उन्होंने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसीलिए हमें आज पर्याप्त धन नहीं मिल रहा, वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं क्योंकि (अन्नाद्रमुक सरकार) ने (केंद्र की) यूडीएवाई योजना पर हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए बिजली दरों में संशोधन करने की मजबूरी है।’’

स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार को लोगों पर बोझ डाले बिना राज्य के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर करना है।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने अब राजस्व घाटा कम कर दिया है, यहां तक कि नयी योजनाएं शुरू की जा रही हैं। स्टालिन ने कहा कि यह सरकार कोष की कमी का हवाला देते हुए नए उपक्रमों को लागू करने से पीछे नहीं हटी है।

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्मित बस स्टैंड, बहुमंजिला पार्किंग स्थल, स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नयी इमारतों, नयी सड़कों सहित कई पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

स्टालिन ने अनुमानित 236 करोड़ रुपये की 331 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी चेन्नई से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित इस जिले के पेरारिगनार अन्ना पार्क में द्रमुक के दिवंगत अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की 16 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\