खेल की खबरें | एसएससीबी और हरियाणा ने युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी खिताब जीते

चेन्नई, 12 जुलाई सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) और हरियाणा ने मंगलवार को यहां संपन्न पांचवीं युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप खिताब जीता।

सेना के पुरुष मुक्केबाजों ने अंतिम दिन 11 फाइनल में शिरकत करते हुए नौ में जीत दर्ज की और शीर्ष स्थान हासिल किया। सेना ने 81 अंक के साथ टीम चैंपियनशिप जीती।

सेना के लिए पहला स्वर्ण गत एशियाई युवा चैंपियन विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा) ने हरियाणा के विशेष को हराकर जीता।

एसएससीबी के लिए जादुमनी मेंडेंगबाम (51 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), निखिल कुमार (57 किग्रा), हर्ष (60 किग्रा), प्रीत मलिक (63.5 किग्रा), अंकुश पंघाल (67 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) और मोहित (86 किग्रा) ने भी सोने के तमगे जीते।

अंजनी कुमार (71 किग्रा) और रिद्धम (92 किग्रा से अधिक) ने रजत पदक जीते।

पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम 44 अंक के साथ दूसरे जबकि मध्य प्रदेश की टीम 28 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

हरियाणा ने दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते जबकि मध्य प्रदेश ने अपने अभियान का अंत एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ किया।

महिला वर्ग में हरियाणा की मुक्केबाजों ने नौ स्वर्ण और दो रजत पदक जीते और टीम 72 अंक के साथ शीर्ष पर रही।

हरियाणा के लिए भावना (48 किग्रा) और एशियाई युवा चैंपियन तमन्ना (50 किग्रा) के अलावा नीरू खत्री (54 किग्रा), रवीना (63 किग्रा), प्रियंका (66 किग्रा), लाशु यादव (70 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा), प्रांजल यादव (81 किग्रा) और कीर्ति (81 किग्रा से अधिक) ने स्वर्ण पदक जीते। अंजलि (52 किग्रा) और प्राची (60 किग्रा) ने रजत पदक अपने नाम किए।

महाराष्ट्र की टीम महिला वर्ग में 34 अंक के साथ दूसरे जबकि दिल्ली की टीम 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)