खेल की खबरें | श्रीकांत ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटे, समीर, मिथुन पेश करेंगे चुनौती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।

सिडनी, 14 नवंबर भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।

श्रीकांत से पहले लक्ष्य सेन और युगल विशेषज्ञ सात्विक साइराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी भी 180,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट से हट चुके है।

‘रेस टू ग्वांग्झू’ रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को सत्र के आखिर में दिसंबर में होने वाले विश्व टूर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट को जीतना होगा।

राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले इस 29 साल के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। उन्होंने भारत को थॉमस कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

श्रीकांत ने अपना पिछला टूर्नामेंट जर्मनी के सारब्रकन में हायलो ओपन में खेला था और वह इसमें सेमीफाइनल में पहुंचे थे। वह इस सत्र में कोरिया ओपन और स्विस ओपन के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे थे।

श्रीकांत के टूर्नामेंट से हटने से यह साफ हो गया विश्व टूर फाइनल्स में भारत की ओर से सिर्फ एच एस प्रणय दावेदारी पेश करेंगे। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने पहले ही विश्व टूर फाइनल्स से अपना नाम वापस ले चुकी है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत की चुनौती का नेतृत्व समीर वर्मा करेंगे, जो लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह नाथन टैंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

विश्व रैंकिंग में पूर्व में 11वें स्थान पर रहे समीर ने बीडब्ल्यूएफ के तीन टूर्नामेंट स्विस ओपन, हैदराबाद ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल जीते है। कोविड-19 के कारण खेल को रोके जाने के बाद से उन्होंने अपनी लय गंवा दी और लगातार चोट से परेशान रहे।

ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 100 स्पर्धा के अलावा नागपुर और बेंगलुरु में दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने वाले मिथुन मंजूनाथ यहां दूसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे।

महिला एकल में तान्या हेमंत के सामने मलेशिया की गोह वेई और अनवेशा गौड़ा के सामने स्थानीय खिलाड़ी पिचाया एलिसिया विरावोंग की चुनौती होगी।

युगल वर्ग में सिमरन सांघी और रितिका ठक्कर की महिला जोड़ी के अलावा पुरुषों में हरिहरन अमसाकरुनन और रुबन कुमार रथीनसबपति की जोड़ी भारत की ओर से चुनौती पेश करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\