खेल की खबरें | श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट चटकाकर वापसी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (127) को आउट करके रेसी वान डेर डुसेन (67) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 184 रन की साझेदारी का अंत किया।
श्रीलंका ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (127) को आउट करके रेसी वान डेर डुसेन (67) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 184 रन की साझेदारी का अंत किया।
एल्गर के आउट होने के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 23 रन पर चार विकेट गंवाए जिससे लंच तक टीम का स्कोर पांच विकेट पर 256 रन हो गया।
श्रीलंका ने पहली पारी में 157 रन बनाए थे और इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 99 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 148 रन से की।
पहले टेस्ट में पांच रन से शतक से चूकने वाले एल्गर ने अपना 13वां शतक पूरा किया और डुसेन के साथ मिलकर टीम का स्कोर एक विकेट पर 216 रन तक पहुंचाया।
दुष्मंता चमीर ने एल्गर को लाहिरू तिरिमाने के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। एल्गर ने 163 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके मारे।
दासुन शनाका ने इसके बाद डुसेन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (08) को पवेलियन की राह दिखाई।
विश्व फर्नांडो ने क्विंटन डिकॉक (10) को दूसरी स्लिप में कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका स्कोर एक विकेट पर 218 रन से पांच विकेट पर 241 रन किया।
लंच के समय तेंबा बावुमा और वियान मुल्डर सात-सात रन बनाकर खेल रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)