खेल की खबरें | श्रीलंका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला जीती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 116 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
हम्बनटोटा, सात जून श्रीलंका ने अफगानिस्तान को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 116 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
श्रीलंका ने 117 रन के लक्ष्य को 16 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल किया और नौ विकेट से जीत दर्ज की।
टखने की चोट के कारण आठ महीने तक बाहर रहे तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने 63 रन देकर चार जबकि वानिंदु हसरंगा ने सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। लाहिरू कुमारा ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले आफगानिस्तान की टीम सिर्फ 22.2 ओवर में सिमट गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22), मोहम्मद नबी (23) और गुलबदिन नैब (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए।
अफगानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (08) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमाया।
चमीरा ने इसके बाद पांचवें ओवर में रहमत शाह (07) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (04) को पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन किया।
अफगानिस्तान की टीम बमुश्किल 100 रन के आंकड़े को पार कई पाई।
श्रीलंका ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करूणारत्ने (नाबाद 56) और पथुम निसांका (51) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 84 रन की साझेदारी से 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
करूणारत्ने ने 45 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि निसांका ने 34 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के जड़े।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)