खेल की खबरें | स्पिनर निशंक के 12 विकेट से दिल्ली के खिलाफ चंडीगढ़ जीत की ओर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान और युवा यश धुल को छोड़कर दिल्ली का कोई बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया जबकि चंडीगढ़ के बाएं हाथ के युवा स्पिनर निशंक बिरला ने मैच में दूसरी बार छह विकेट चटकाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

चंडीगढ़, आठ नवंबर सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान और युवा यश धुल को छोड़कर दिल्ली का कोई बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया जबकि चंडीगढ़ के बाएं हाथ के युवा स्पिनर निशंक बिरला ने मैच में दूसरी बार छह विकेट चटकाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

पहली पारी में 276 रन बनाने के बाद दिल्ली ने दूसरी पारी में और भी खराब प्रदर्शन किया और 250 रन पर आउट हो गई जिसमें केवल पहली पारी के शतकवीर धुल के 58 और सलामी बल्लेबाज सांगवान के 70 रन ही महत्वपूर्ण योगदान रहे।

टर्न और उछाल वाली पिच पर निशंक ने 27.1 ओवर में 65 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने मैच में 138 रन देकर 12 विकेट चटकाए।

चंडीगढ़ को 203 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाए लिए हैं।

दिल्ली का भाग्य अब अंतिम दिन रितिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ और सुमित माथुर की स्पिन तिकड़ी पर निर्भर करता है।

पहली पारी में 48 रन से पिछड़ने के बाद दिल्ली एक समय एक विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी जिसमें सांगवान और धुल ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े।

गुरिंदर ने धुल और सांगवान को आउट किया जिसके बाद निशंक ने मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। अनुज रावत (20) और आयुष बडोनी (01) नाकाम रहे। कप्तान हिम्मत सिंह (26) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। क्षितिज शर्मा (11) भी विफल रहे। शौकीन ने 33 रन की पारी में चार गगनचुम्बी छक्के लगाए और दिल्ली ने चंडीगढ़ के सामने 200 से ज्यादा का लक्ष्य रखा।

गुवाहाटी में तमिलनाडु के 338 रन के जवाब में असम ने डेनिश दास (109) के शतक और स्वरूपम कायस्थ (90) तथा एसएस रॉय (69) के अर्धशतक से 445 रन बनाकर 107 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

तमिलनाडु ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं।

रायपुर में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में रेलवे ने तीन विकेट पर 323 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

रेलवे की ओर से सूरज अहूला 135 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उपेंद्र यादव 41 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। बी विवेब सिंह ने भी 86 रन बनाए।

रेलवे की टीम अब 177 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है जिससे पहली पारी की बढ़त महत्वपूर्ण होगी और ऐसा करने वाली टीम तीन अंक हासिल करेगी।

रांची में झारखंड के 306 रन के जवाब में सौराष्ट्र ने हार्विक देसाई के 155 रन की बदौलत 386 रन बनाकर 80 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। अर्पित वसावदा ने भी 73 रन की पारी खेली।

झारखंड के दूसरी पारी में एक विकेट पर 74 रन बना लिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\