देश की खबरें | तिरुपति के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान खराबी के कारण हैदराबाद लौटा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हैदराबाद से तिरुपति के लिए रवाना होने वाला स्पाइसजेट का विमान बृहस्पतिवार को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही किसी खराबी के कारण यहां हवाईअड्डे पर लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हैदराबाद, 19 जून हैदराबाद से तिरुपति के लिए रवाना होने वाला स्पाइसजेट का विमान बृहस्पतिवार को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही किसी खराबी के कारण यहां हवाईअड्डे पर लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वेबसाइट ‘फ्लैटरडार24.कॉम’ के अनुसार, उड़ान संख्या एसजी 2696 को सुबह 6.10 बजे रवाना होना था। इसने सुबह 6.19 बजे उड़ान भरी और विमान को सुबह 7.40 बजे तिरुपति में उतरना था।
सूत्रों के अनुसार, यह विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद-तिरुपति उड़ान वाले क्यू400 विमान में उड़ान भरने के बाद एएफटी बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर रोशनी आ रही थी, लेकिन पूरे समय केबिन में दबाव सामान्य रहा।
इसमें कहा गया, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर, पायलटों ने हैदराबाद लौटने का फैसला किया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया।’’
बयान के अनुसार, विमान को आपात स्थिति में नहीं उतारना पड़ा। तिरुपति की यात्रा के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।
एयरलाइन ने यह जानकारी नहीं दी कि विमान में कितने यात्री सवार थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)