कानपुर, नौ मई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जो लोग कानपुर में कर्फ्यू और दंगे के लिए जिम्मेदार थे, वे आज समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी बनकर आपके सामने हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कानपुर वासियों से नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा,'' जो लोग कानपुर के कर्फ्यू के लिए जिम्मेदार थे, दंगे के लिए जिम्मेदार थे,कानपुर में भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के जिम्मेदार हैं, वो लोग आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनकर आपके सामने आए हैं।’’
उन्होंने परोक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि मातृ शक्ति और रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ के विषय में उनकी कैसी-कैसी टिप्पणियां होती हैं, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है।
उन्होंने कानपुर के लोगों से कहा कि इस मेट्रो शहर को फिर से बुनियादी सुविधाओं से युक्त और बेहतर बनाने के लिए डबल इंजन सरकार के साथ एक ट्रिपल इंजन को भी जोड़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी कानपुर कर्फ्यू के लिए जाना जाता था, आज कानपुर में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो चुका है और इसी महीने इसका उद्घाटन होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर के बीच में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे एक नई पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष ही प्रधानमंत्री के सानिध्य में कानपुर को मेट्रो का उपहार मिला है और मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।
आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय इसी कानपुर में कट्टे (तमंचे) बनते थे, आज कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर का एक नया नोड तैयार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में कानपुर एक नई पहचान बना रहा है।
आदित्यनाथ ने कानपुर की जनता से निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्शशियों को जिताने की अपील की।
जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)