जरुरी जानकारी | सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ और पामोलीन तेल में गिरावट, अन्य के भाव स्थिर

नयी दिल्ली, 14 सितंबर विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद ऊंचे दाम पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, मूंगफली तेल तिलहन, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमत में गिरावट दर्ज हुई। अन्य में स्थिरता रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में भाव आधा प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि शिकागो एक्सचेंज में कल रात की तेजी के बाद मंगलवार को भाव दो प्रतिशत ऊंचा रहा।

उन्होंने कहा कि सरसों तेल तिलहन की मांग बढ़ने से मंडियों में इसकी आवक बढ़कर लगभग सवा दो लाख बोरी रही। एनसीडीईएक्स वायदा कारोबार में सरसों के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव सोमवार के मुकाबले 100 रुपये नीचे यानी 8,679 रुपये क्विन्टल चल रहा था। लेकिन वायदा कारोबार में भाव टूटने के बावजूद हाजिर बाजार में भाव नहीं टूटे।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की मंडियों में नये सोयाबीन की थोड़ी बहुत आवक शुरु हो गयी है जिससे सोयाबीन के भाव टूटे हैं।

ऊंचे दाम पर मांग कमजोर पड़ने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,650 - 8,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,675 - 6,820 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,340 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,340 - 2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,665 -2,715 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,750 - 2,860 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,450 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,980 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,850 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 8,500 - 8,800, सोयाबीन लूज 8,200 - 8,500 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)