विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर डिकॉक

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भारत में आगामी 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

South Africa (Photo Credit: ICC/Twitter)

जोहानिसबर्ग, 05 सितंबर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भारत में आगामी 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ‘एक्स’ पर डिकॉड के संन्यास की योजना की घोषणा की।

डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए 140 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 5966 और 2277 रन बनाये हैं.

उसने लिखा, ‘‘क्विंटन डिकॉक ने भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के समाप्त होने के बाद वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. ’’ डिकॉड का संन्यास का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद आया है जिसकी अगुआई तेम्बा बावुमा करेंगे. दिसंबर 2021 में डिकॉक ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Faf du Plessis Champions Walk: सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रोहित शर्मा की तरह चैंपियंस वॉक कर कलेक्ट करने पहुंचें CPL 2024 की ट्राफी, देखें वीडियो

Ireland Beat South Africa, 2nd T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउथ अफ्रीका को 10 रन से हराकर आयरलैंड ने रचा इतिहास, मार्क अडायर ने 4 विकेट चटकाए, सीरीज 1-1 की बराबरी पर; यहां IRE बनाम SA के मैच का स्कोरकार्ड

Ireland vs South Africa, 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में रॉस अडायर और पॉल स्टर्लिंग ने खेली धमाकेदार पारी, आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 196 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Ireland vs South Africa, 2nd T20I Key Players To Watch: दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हिसाब चुकता करने उतरेगी आयरलैंड, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\