देश की खबरें | बाहरी दिल्ली के नरेला में कुछ लोगों ने गोलीबारी की, दो लोग घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बाहरी दिल्ली के नरेला में कथित रूप से एक समूह द्वारा की गई गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त बाहरी दिल्ली के नरेला में कथित रूप से एक समूह द्वारा की गई गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात सागर और उसके तीन दोस्त.. संदीप, सागर और आदिल... कार से घर लौट रहे थे, तभी साबोली रोड पर दो बाइकों और एक कार में सवार छह लोग आए और उनपर गोलियां चलायीं।

यह भी पढ़े | भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का किया है उल्लंघन: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि कार में ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट पर बैठे सागर और संदीप घायल हो गए जबकि पिछली सीट पर बैठे उसके दोस्तों को कोई चोट नहीं आयी है। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ितों की जान-पहचान वाले हैं।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा- खुश होने वालों, श्रीरामचरित मानस का कौन सा भाग सीखा.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तर) गौरव शर्मा ने कहा, ‘‘सागर और संदीप को पास के अस्पताल में ले जाया गया। सागर को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन संदीप को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।’’

शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान हो गई है। पुलिस को लगता है कि पैसे की लेनदेन में विवाद के कारण ऐसा हुआ है।

जांच से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सागर कुछ दिन पहले तक आरोपियों में से किसी एक के साथ कपड़े का व्यापार करता था।

उन्होंने बताया कि व्यापार में नुकसान के बाद उनमें मतभेद हो गया और सागर अलग हो गया। आरोपी ने बाद में सागर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने इंकार कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\