देश की खबरें | कसाब पर मुकदमे को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं ने बेबुनियाद दावे किये : निकम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्यसभा सदस्य एवं 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम ने कहा है कि कुछ विपक्षी नेताओं ने मुकदमे को लेकर निराधार दावे किए थे।
मुंबई, 27 जुलाई राज्यसभा सदस्य एवं 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम ने कहा है कि कुछ विपक्षी नेताओं ने मुकदमे को लेकर निराधार दावे किए थे।
निकम ने सांसद बनने पर आयोजित एक सम्मान समारोह में कहा, ‘‘यहां तक कि पाकिस्तान ने भी यह दावा नहीं किया कि अजमल कसाब के खिलाफ गलत मुकदमा चलाया गया था। पाकिस्तान ने कभी नहीं कहा कि कसाब को (अपनी बेगुनाही साबित करने का) मौका नहीं दिया गया।’’
कसाब उन 10 आतंकवादियों में से एकमात्र जीवित बचा था, जिन्होंने नवंबर 2008 में मुंबई पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी। कसाब को 2012 में फांसी दे दी गई थी।
निकम ने कहा, ‘‘विपक्ष के कुछ लोगों ने दावा किया कि पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे, विजय सालस्कर और अशोक काम्टे की हत्या आरएसएस से जुड़े एक (पुलिस) निरीक्षक ने की।’’
निकम ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दावा किया कि मुझे इसकी जानकारी थी और उन्होंने मुझ पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया।’’
राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहली बार उत्तर महाराष्ट्र में अपने पैतृक जिले जलगांव पहुंचे निकम ने कहा कि वह क्षेत्र की प्रगति में योगदान देने का प्रयास करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)