देश की खबरें | दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव रूदडौल निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक युवक शनिवार शाम को ही ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भिवानी, नौ अगस्त हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव रूदडौल निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक युवक शनिवार शाम को ही ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

जानकारी के अनुसार गांव रूदडौल निवासी करीब 26 वर्षीय संकेत कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही तैनात था। शनिवार शाम को वह छुट्टी लेकर गांव आया था। वहां से आने के बाद संकेत घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में चला गया। देर शाम जब उसकी मां उसे खाने के लिए बुलाने गई तो वह अपने कमरे में फोन पर बात कर रहा था। जिस पर उसकी मां वापस आ गई। रात करीब 10 बजे जब उसकी मां दोबारा से उसे खाने के लिए बुलाने गई तो उसका कमरा अंदर से बंद था। उसकी मां द्वारा काफी आवाज देने के बाद भी संकेत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह भी पढ़े | कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जब उसकी मां ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी अन्य परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे तथा धक्के से कमरे का दरवाजा खोला। उस समय संकेत का शव फंदे से लटक रहा था।

युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर झोझू कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। बताया यह भी जा रहा है कि युवक ने फंदा लगाने से पहले अपने हाथ की नस भी काट ली थी।

यह भी पढ़े | Punjab Excise Department: पंजाब के मोहाली, डेरा बस्सी इलाके में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली 27000 लीटर कैमिकल को किया जब्त.

मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी मनोज ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामले की की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

शव लेने अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि संकेत कुमार का बीती फरवरी माह में ही विवाह हुआ था और वह अभी मायके मे है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\