जरुरी जानकारी | विदेशों में भाव गिरने से खाद्य तेलों में नरमी, पर सरसों में मजबूती बरकरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशों में ऊंचे भाव पर मांग कुछ कमजोर पड़ने से स्थानीय बाजार में भी सोमवार को नरमी का रुख रहा। सोयाबीन और पामोलिन तेलों में 20 से 100 रुपये क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई लेकिन सरसों में बाजार मजबूत बना हुआ है। नैफेड के पास लगातार ऊंचे भाव पर सरसों के लिये बोलियां आ रही हैं और मांग जारी है।

नयी दिल्ली, 21 सितंबर विदेशों में ऊंचे भाव पर मांग कुछ कमजोर पड़ने से स्थानीय बाजार में भी सोमवार को नरमी का रुख रहा। सोयाबीन और पामोलिन तेलों में 20 से 100 रुपये क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई लेकिन सरसों में बाजार मजबूत बना हुआ है। नैफेड के पास लगातार ऊंचे भाव पर सरसों के लिये बोलियां आ रही हैं और मांग जारी है।

बाजार सूत्रों के अनुसार सरसों के मामले में सरकार और सरकारी एजेंसियों को फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है। नैफेड के पास पिछले कुछ दिन से लगातार सरसों स्टॉक के लिये बोलियां प्राप्त हो रही हैं। सोमवार को राजस्थान के सुमेरपुर से पांच हजार टन सरसों के लिये 5,113 रुपये पर बोली मिली, वहीं हरियाणा से 3,000 टन के लिये 5,042 रुपये पर बोली प्राप्त हुई। बीस हजार टन की भी अन्य बोलियां विभिन्न कारोबारियों से प्राप्त हुई हैं। एजेंसी कल इन पर फैसला करेगी। पश्चिम बंगाल से सरसों की मांग है। आगरा के सलोनी में 42 प्रतिशत कंडीशन का 5,800 रुपये क्विंटल में काम हुआ है।

यह भी पढ़े | Earn Money by Keeping Gold in Bank: घर में रखे सोने से ऐसे करें कमाई, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम से मिलेगा फायदा.

बाजार के जानकारों का कहना है कि सरसों की नई फसल फरवरी-मार्च 2021 तक आयेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुये सरकारी एजेंसियों को स्टॉक बिक्री में सावधानी बरतने की जरूरत है। सरसों तेल का कोई विकल्प नहीं हैं। इसकी जरूरत को किसी अन्य तेल से पूरा नहीं किया जा सकता है। तेल सरसों दादरी 10,800 रुपये क्विंटल पर टिका रहा। वहीं सरसों 5,400 से 5,450 रुपये क्विंटल पर बोली गई।

गत सप्ताहांत की तेजी के बाद सोमवार को विदेशी बाजारों में कुछ नरमी रही। मलेशिया दो प्रतिशत नीचे रहा तो शिकॉगो में सोयाबीन डीगम एक प्रतिशत तक नीचे बोला गया। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय बाजार में भी सोयाबीन तेल दिल्ली और इंदौर 20- 30 रुपये तक नीचे बोला गया। वहीं कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला 80 रुपये गिरकर 8,050 रुपये और पामोलिन दिल्ली का भाव 100 रुपये घटकर 9,500 रुपये क्विंटल रह गया। बिनौला मिल डिलिवरी हरियाणा तेल भी 50 रुपये घटकर 9,450 रुपये क्विंटल बोला गया। मूंगफली तेल भी 50 रुपये घट गया।

यह भी पढ़े | How to Change Mobile Number in Aadhar Card: आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, यहां समझें स्टेप टू स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस.

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 5,400 - 5,450 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,900- 4,950 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,700 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,875 - 1,935 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,680 - 1,830 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,800 - 1,920 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,080 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,900 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,970 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,050 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,450 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,500 रुपये।

पामोलीन कांडला- 8,700 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 -- 3,670 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\