देश की खबरें | कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, न्यूनतम तापमान में वृद्धि
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और ज्यादातर स्थानों पर यह जमाव बिंदू से ऊपर रहा।
श्रीनगर, सात दिसंबर कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और ज्यादातर स्थानों पर यह जमाव बिंदू से ऊपर रहा।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मध्य व ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई।
उन्होंने कहा उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज में पांच इंच, कुपवाड़ा के केरन एवं माछिल में तीन-तीन इंच, सिंथन दर्रे में चार इंच और मुगल रोड इलाके में चार इंच बर्फबारी हुई।
गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से ऊपर रहा।
श्रीगनर में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 1.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में 2.3 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 1.3 डिग्री सेल्यिसस रहा।
गुलमर्ग घाटी का एकमात्र स्थान रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)