खेल की खबरें | स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्षाबाधित मैच रद्द होने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ की ।
लाहौर, 28 फरवरी आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्षाबाधित मैच रद्द होने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ की ।
जीत के लिये 274 रन के लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये थे जब बारिश शुरू हो गई । दो घंटे के विलंब के बाद आखिर मैच रद्द कर दिया गया ।
स्मिथ ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम शीर्ष दो में रहकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते थे । हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट लिये । अफगानिस्तान को 270 के आसपास रोककर उन्होंने अपना काम बखूबी किया ।’’
आस्ट्रेलिया ने 17 वाइड समेत 37 रन फालतू दिये लेकिन इसके बावजूद स्मिथ ने गेंदबाजों का बचाव किया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ रन अतिरिक्त गए लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा कहा जायेगा । यह शर्मनाक है कि मैच बारिश में धुल गया ।’’
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा,‘‘ बदकिस्मती से मैच का नतीजा नहीं निकल सका । यह अच्छा मैच था । हमें 300 से अधिक रन बनाने चाहिये थे लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)