जरुरी जानकारी | एसएम रीट: प्रॉपशेयर प्लैटिना का 353 करोड़ रुपये का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत के पहले पंजीकृत लघु एवं मझोले रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट ने प्रॉपशेयर प्लैटिना का 353 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दो दिसंबर को खुलने की सोमवार को घोषणा की।
नयी दिल्ली, 25 नवंबर भारत के पहले पंजीकृत लघु एवं मझोले रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट ने प्रॉपशेयर प्लैटिना का 353 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दो दिसंबर को खुलने की सोमवार को घोषणा की।
प्रॉपशेयर प्लैटिना, एसएम-रीट (प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) की पहली योजना है।
यह आईपीओ पूरी तरह से प्लैटिना यूनिट का नया निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ चार दिसंबर को बंद होगा।
प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (पीएसआईटी) ने बयान में कहा, ‘‘ इस निर्गम का मूल्य दायरा 10 से 10.5 लाख रुपये प्रति यूनिट है।’’
आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्लैटिना की विशेष इकाई (एसपीवी) द्वारा प्रेस्टीज टेक प्लैटिना की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए किया जाना प्रस्तावित है।
प्रॉपर्टी शेयर के निदेशक कुणाल मोक्तान ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि प्रॉपशेयर प्लैटिना जैसे एसएम रीट निवेशकों को हाइब्रिड रिटर्न के साथ वैकल्पिक संपत्ति वर्ग उपलब्ध कराते हैं। इसमें उन्हें नियमित किराये के अलावा अंतर्निहित अचल संपत्ति की पूंजी वृद्धि से भी फायदा होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)