देश की खबरें | एसकेएम ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर पांच सदस्यीय समिति गठित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने राज्य की सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने को लेकर बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों सहित पांच सदस्यीय संसदीय बोर्ड का गठन किया। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
गंगटोक, 16 अक्टूबर सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने राज्य की सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने को लेकर बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों सहित पांच सदस्यीय संसदीय बोर्ड का गठन किया। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
दोनों सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
पार्टी महासचिव (मुख्यालय) पवन गुरुंग द्वारा जारी बयान में कहा गया, “एसकेएम अध्यक्ष (मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग) ने सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए संसदीय बोर्ड का गठन किया।”
उन्होंने बताया कि एसकेएम के कार्यकारी अध्यक्ष कुंगा नीमा लेप्चा को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि वरिष्ठ मंत्रियों सोनम लामा, अरुण कुमार उप्रेती और भोज राज राय तथा नर बहादुर दहल (छेत्री) इसके सदस्य हैं।
इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य गोलाय को सोरेंग-चाकुंग से फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
गोलाय पहले भी सोरेंग-चाकुंग का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने इस साल विधानसभा चुनावों में अपने पिता के लिए यह सीट खाली की थी।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में सोरेंग-चाकुंग और रेनॉक से चुनाव जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)