देश की खबरें | ओडिशा के सिमिलिपाल जंगल में ‘मेलेनिस्टिक रॉयल बंगाल टाइगर’ की खाल जब्त, चार व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के सिमिलिपाल जंगल से वन अधिकारियों ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक ‘मेलेनिस्टिक रॉयल बंगाल टाइगर’ की खाल और नाखून जब्त किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बारीपदा (ओडिशा), 15 जनवरी ओडिशा के सिमिलिपाल जंगल से वन अधिकारियों ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक ‘मेलेनिस्टिक रॉयल बंगाल टाइगर’ की खाल और नाखून जब्त किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के क्षेत्रीय निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने बताया कि यह गिरफ्तारी और जब्ती रविवार को सिमिलिपाल दक्षिण वन्यजीव प्रभाग की विशेष प्रवर्तन शाखा द्वारा बारीपदा वन प्रभाग अंतर्गत उदाला पुलिस थानाक्षेत्र के भीतर तेंतुला और बालीघाट गांवों में की गई।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य व्यक्ति फरार हैं। गोगिनेनी ने कहा कि राज्य स्तरीय संयुक्त कार्य बल (जेटीएफ) मामले की गहन जांच में सिमिलिपाल दल की मदद कर रहा है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को 13 जनवरी को अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी उदाला पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले तेंतला गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि चारों को बाघ की खाल बेचने के लिए बातचीत करते समय गिरफ्तार किया गया।

‘मेलेनिस्टिक’ बाघ एक आनुवंशिक स्थिति के कारण काले दिखाई देते हैं।

सूत्रों ने बताया कि बाघ की खाल की जब्ती हाल ही में बालासोर जिले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुई और उनके पास से बाघ के पंजे बरामद किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि बालासोर में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बाघ की खाल जब्त की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\