देश की खबरें | राजस्थान में सड़क हादसों में दंपति सहित छह लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के श्रीगंगानगर और पाली जिले में रविवार को सड़क हादसों में एक दंपति सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, आठ नवंबर राजस्थान के श्रीगंगानगर और पाली जिले में रविवार को सड़क हादसों में एक दंपति सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में रविवार को एक जीप के खाई में गिर जाने से इसमें सवार दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़े | संकट में इंडियन ओवरसीज बैंक, सरकार से की करीब 1 हजार करोड़ रुपये की मदद की मांग.

थानाधिकारी विक्रम तिवाडी ने बताया कि सरदार खर्था के पास भारतमाला निर्माणाधीन सड़क पर एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे इसमें सवार प्रभू सिंह (60), महेन्द्र सिंह (50) और उनकी पत्नी राजू कंवर (45) की मौत हो गई तथा दिलीप सिंह और उनकी पत्नी नरेश कंवर घायल हो गईं।

उन्होंने बताया कि घायलों को रावतसर स्थित राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखा गया है।

यह भी पढ़े | MHT CET Result 2020 Date Confirmed: एमएचटी सीईटी के रिजल्ट इस दिन होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org.पर ऐसे करें चेक.

वहीं, पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में आज तड़के एक पिकअप वाहन के इससे आगे चल रहे ट्रक में घुस जाने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

थानाधिकारी ढोलाराम ने बताया कि गुजरात के बोटाड जिले से अमरूद से भरा एक पिकअप वाहन जोधपुर जा रहा था। इसके आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे पिकअप वाहन ट्रक के पीछे जा घुसा।

उन्होंने बताया कि हादसे में पिकअप वाहन सवार कश्मीर (25) और मनीश (24) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल योगेश (22) ने पाली के रास्ते में दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\