देश की खबरें | जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत : दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हाथरस जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और इस मामले में एक दारोगा तथा एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

हाथरस (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल हाथरस जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और इस मामले में एक दारोगा तथा एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को बताया कि हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला दया ग्राम पंचायत के नगला पराध और नगला सिंधी मजरों में पिछली 26 अप्रैल को सिंधी समाज के कुछ लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा की थी। उन्होंने बताया कि इसमें परंपरानुसार कुलदेवता को शराब का चढ़ावा चढ़ाए जाने के बाद लोगों ने प्रसाद स्वरूप उसका सेवन भी किया।

उन्होंने बताया कि अगले दिन पुलिस को शराब पीने से कुछ लोगों की मौत होने की खबर मिली तो वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताा कि इस दौरान पता लगा कि शराब पीने वाले चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा आज दो और व्यक्तियों की मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह अब तक शराब पीने के बाद छह लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद बीमार हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों का स्थानीय जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

इस बीच, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हाथरस गेट में तैनात हलका प्रभारी रामदास पचौरी और सिपाही रिंकू सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\