देश की खबरें | महाराष्ट्र के भिवंडी में खाली पड़ा मकान ढहने से छह लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी.
ठाणे (महाराष्ट्र), 19 जुलाई जिले के भिवंडी शहर में मंगलवार को एक खाली मकान के दूसरे मकान पर गिरने से कम से कम छह लोग घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब सात बजे की है जब पंजरापोल इलाके में खाली पड़ा एक मकान बगल के दूसरे मकान पर गिर गया। दूसरे मकान में कई लोग सो रहे थे।
अधिकारी के मुताबिक, मकान करीब 35 साल पुराना था और उसे खतरनाक घोषित किया गया था। उसमें कोई नहीं रहता था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन विभाग और आपदा नियंत्रण विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीं और मलबा हटाकर फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया।
अधिकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए लोगों को भिवंडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)