देश की खबरें | जाली नोटों का धंधा करने वाले सिपाही समेत छह लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में फर्जी नोटों का धंधा करने वाले एक सिपाही तथा उसके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में फर्जी नोटों का धंधा करने वाले एक सिपाही तथा उसके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि बंडा थाने की पुलिस ने एक सूचना पर गांव में सामान्य मूर्ति को अष्टधातु निर्मित बताकर उसका सौदा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर उनके गिरोह के चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित सिपाही संजीव कुमार भी शामिल है जो वर्ष 2010 में शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान एक एटीएम लूट कांड में शामिल था। अधिकारी ने बताया कि उसके बाद वर्ष 2013 में भी उसने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का सिपाही बनकर शाहजहांपुर में ही एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।
आनंद ने बताया कि कुमार पिछले 10 वर्षों से निलंबित है और वर्तमान में वह मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस से संबद्ध है मगर वह शाहजहांपुर में रहकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि उसके साथ पकड़े गए अन्य लोगों में रामकिशन, शांति स्वरूप, राकेश कुमार ,सर्वेश कुमार और राकेश शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोग जाली नोटों का सौदा करते थे और मूल्य से दोगुने नोट दे देते थे। उन्होंने बताया कि बाद में जब व्यक्ति नोट लेकर जाता था तब निलंबित सिपाही और उसके दो साथी पुलिसकर्मियों की वर्दी में खरीदार को रास्ते में पकड़ लेते थे और भयभीत कर उनसे वे नोट ले लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा दर्जन अवैध असलहे, बड़ी मात्रा में जाली करेंसी नोट तथा नकली अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)