Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत- Video
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बस और जीप की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाजियाबाद, 11 जुलाई: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बस और जीप की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सुबह छह बजे के आसपास यह हादसा उस समय हुआ, जब गाजीपुर सीमा पर स्थित एक पेट्रोल पंप से सीएनजी भरवाकर गलत दिशा से आ रही स्कूल बस ने एक एसयूवी जीप को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident Video: गाजियाबाद के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस-कार में भिडंत, टक्कर में 6 लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि हादसे में जीप सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि सभी मृतक और घायल एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और मंगलवार को किसी काम के सिलसिले में गुरुग्राम जा रहे थे.
देखें वीडियो:
अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवाहा के अनुसार, बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की थी और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण हादसे के समय बस में कोई छात्र मौजूद नहीं थ. कुशवाहा के मुताबिक, बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं की जा सकी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)