Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ग्रेनेड हमले में छह नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम छह नागरिक घायल हो गए.

प्रतिकात्मका तस्वीर (फाइल फोटो )

श्रीनगर, 26 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम छह नागरिक घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका. यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया.’’ उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\