विदेश की खबरें | सिंगापुर के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह एक प्रतिष्ठित राजनेता थे जिन्होंने विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ अपने देश की सेवा की।
सिंगापुर, 31 दिसंबर सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह एक प्रतिष्ठित राजनेता थे जिन्होंने विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ अपने देश की सेवा की।
डॉ. बालकृष्णन ने सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग में शोक पुस्तिका में लिखा, ‘‘उन्होंने (सिंह ने) भारत-सिंगापुर संबंधों को भी मजबूत किया।’’
मंत्री ने सोमवार को कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं।’’
सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग (एचसीआई) ने सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराई है। शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराई गई।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार की रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।
उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंचों ‘एक्स’ और ‘लिंक्डइन’ पर लिखा, ‘‘हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में उपलब्ध कराई गई शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए सिंगापुर के माननीय विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन के एचसीआई सिंगापुर आने की सराहना करते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)