विदेश की खबरें | कोविड-19 महामारी के बीच सिंगापुर में नई सरकार चुनने के लिए हुआ मतदान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर के लोगों ने शुक्रवार को चेहरे पर मास्क और दस्ताने पहनकर आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सिंगापुर, 10 जुलाई सिंगापुर के लोगों ने शुक्रवार को चेहरे पर मास्क और दस्ताने पहनकर आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव के आगामी परिणाम में सत्ताधारी दल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के लिए अर्थव्यवस्था को कोविड-19 के संकट से उबारना चुनौतीपूर्ण होगा।
यह भी पढ़े | WHO ने कोविड-19 के वायु संक्रमण की पुष्टि करते हुए जारी की ये नई गाइडलाइन्स, कहा- अभी और शोध की जरूरत है.
मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई जिसमें 65 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष समय रखा गया था।
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया लेकिन शाम को मतदान केंद्रों पर लंबी कतार को देखते हुए निर्वाचन विभाग (ईएलडी) ने सभी 1,100 केंद्रों पर मतदान के समय को दो घंटे के लिए बढ़ाकर रात दस बजे तक कर दिया ताकि केंद्र पर आए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री के. पी शर्मा ओली के भविष्य पर फैसला, नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक एक हफ्ते के लिए स्थगित.
ईएलडी के अनुसार रात आठ बजे तक पंजीकृत मतदाताओं में से 96 प्रतिशत यानी 25,65,000 लोगों ने सिंगापुर में मताधिकार का प्रयोग किया।
दस्ताने पहनकर आने की अनिवार्यता के कारण मतदान की प्रक्रिया में सामान्य से अधिक समय लगने पर ईएलडी ने मतदाताओं से माफी मांगी।
बाद में अधिक लंबी कतार होने पर ईएलडी ने यह अनिवार्यता समाप्त कर दी।
स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ कम करने के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 880 से बढ़ाकर 1,100 कर दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)