देश की खबरें | सिक्किम के मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, बिष्णु शर्मा को मिला संस्कृति विभाग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और रेनॉक के विधायक बिष्णु कुमार शर्मा को संस्कृति तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग का जिम्मा सौंपा।
गंगटोक, सात अगस्त सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और रेनॉक के विधायक बिष्णु कुमार शर्मा को संस्कृति तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग का जिम्मा सौंपा।
शर्मा ने चार अगस्त को मंत्री पद की शपथ ली थी।
अधिसूचना के अनुसार, सड़क तथा पुल विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सैमडुप लेप्चा को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पर्यटन और नागर विमानन मंत्री बीएस पंथ को सूचना तकनीकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले से ही वाणिज्य एवं उद्योग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हैं।
शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं और उनके पास कानून, संसदीय कार्य, भू-राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग भी हैं।
मुख्यमंत्री ने गृह, वित्त, योजना एवं विकास और आबकारी विभाग को अपने पास रखा है। अन्य मंत्रियों के विभाग में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)