जरुरी जानकारी | सिडबी ने पश्चिम बंगाल में महिला उद्यमियों के सहयोग के लिए एएमएफआई से करार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिलों में महिला उद्यमियों की मदद के लिए छोटी राशि के कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों के संगठन एएमएफआई के साथ साझेदारी की है।

कोलकाता, 13 जनवरी भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिलों में महिला उद्यमियों की मदद के लिए छोटी राशि के कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों के संगठन एएमएफआई के साथ साझेदारी की है।

सिडबी के उप प्रबंध निदेशक सुदत्त मंडल ने शुक्रवार को कहा कि महिला उद्यमियों को बाजार और वित्त सुविधा को लेकर भी मदद की जाएगी।

मंडल ने यहां 'एएमएफआई-पश्चिम बंगाल सूक्ष्म-वित्त' शिखर सम्मेलन में कहा कि सिडबी ने पहले ओडिशा में परियोजना का नेतृत्व किया था और यह वहां सफल रहा।

उन्होंने कहा, ''इस उद्देश्य के लिए पश्चिम बंगाल के छह पिछड़े जिलों की पहचान की गई है और आय बढ़ाने के लिए 12,000 महिलाओं को ऋण दिया जाएगा। सिडबी दो साल तक इस कार्य के लिए सहयोग करेगा।''

मंडल ने कहा कि इस सहयोग से महिलाओं की औसत आय कम से कम 30 प्रतिशत बढ़ेगी।

देश के सूक्ष्म ऋण उद्योग के स्व-नियमन संगठन (एसआरओ) एमएफआईएन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक मिश्रा ने कहा कि मौलिक धारणा वित्तीय समावेशन का है जो आजादी के बाद से सभी सरकारों का उद्देश्य रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\