देश की खबरें | शुभेंदु अधिकारी ने महिला की मौत पर ममता की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर समयावधि बीत जाने के बाद इस्तेमाल किये गये ‘इंट्रावेनस फ्लूइड’ के कारण प्रसव के बाद एक महिला की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की।
कोलकाता, 15 जनवरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर समयावधि बीत जाने के बाद इस्तेमाल किये गये ‘इंट्रावेनस फ्लूइड’ के कारण प्रसव के बाद एक महिला की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की।
यहां स्वास्थ्य भवन में भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते तृममूल प्रमुख आरोपों से खुद को मुक्त नहीं कर सकतीं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।"
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि गरीब महिला की मौत के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत पद छोड़ देना चाहिए।"
मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) में कथित तौर पर इस्तेमाल की अवधि खत्म हो चुके ‘इंट्रावेनस फ्लूइड’ (शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिये नसों के माध्यम से दिया जाने वाला तरल) के इस्तेमाल के कारण बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य की हालत गंभीर है।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित की। सोमवार को राज्य सरकार ने घटना की सीआईडी जांच के भी आदेश दिए।
पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारी ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम और (एमएमसीएच जहां महिला की मौत हुई थी) के अधीक्षक की गिरफ्तारी और इस्तीफे की भी मांग की।
उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में एक जांच समिति और सीबीआई तथा सीआईडी दोनों को मिलाकर एक एसआईटी गठित करने की भी मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)