पुलिस के साथ दुकानदारों ने की मारपीट, एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों को नामजद करते हुए लगभग 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जमात

गोण्डा (उप्र), 28 अप्रैल उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज थाने में मंगलवार को लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए गश्त पर निकले दो पुलिसकर्मियों के साथ दुकानदारों ने मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार लोगों को नामजद करते हुए लगभग 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि नवाबगंज कस्बे में मंगलवार की दोपहर स्थानीय थाने के दो पुलिसकर्मी गश्त पर थे। उन्होंने बताया कि इस बीच लोहामंडी में कुछ दुकानदार बिना अनुमति के अपनी दुकानें खोलकर सामाजिक दूरी बनाए रखे बिना सामानों की बिक्री कर रहे थे। उनकी दुकानों पर काफी भीड़ लगी हुई थी।

कुमार ने बताया कि उधर से निकलते हुए पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो आसपास के दुकानदार एकत्रित होकर सिपाहियों से धक्कामुक्की करने लगे तथा मारपीट पर उतारू हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय थाने से तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया, जिसने घेराबंदी करके मौके से एक दुकानदार दिनेश लोहिया को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी ने बताया कि इस सम्बंध में चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए लगभग 12 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\