विदेश की खबरें | अमेरिका के पेरी के हाई स्कूल में गोलीबारी, कुछ लोग जख्मी : पुलिस
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सालाना छुट्टियों के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार स्कूल खुला था। डलास काउंटी के शेरिफ एडम इंफेंट ने बताया कि सुबह सात बजकर 37 मिनट पर पेरी हाई स्कूल में गोलीबारी की सूचना मिली और पुलिसकर्मी सात मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कुछ लोग जख्मी मिले, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि उनकी संख्या कितनी है या उनकी स्थिति कैसी है।

घटनास्थल पर आपात सेवा के कई वाहन पहुंच गए हैं। उसी इमारत में शहर का मिडिल स्कूल भी है और हाई स्कूल भी।

आयोवा का आपराधिक जांच प्रभाग इस घटना की जांच करेगा जिसमें मदद के लिए ‘एफबीआई’ अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

एक छात्रा रशेल कैरेस (18) ने बताया कि सुबह उसने जैज़ बैंड का अभ्यास खत्म किया था कि उसने और उसके बैंड के साथियों ने चार गोलियां चलने की आवाज़ सुनी। उसने कहा कि उसकी शिक्षक ने उनसे भागने के लिए कहा और वे सब भागने लगे।

पेरी के मेयर डर्क कैवानुआघ ने कहा कि कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पेरी स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)