शिवसेना (यूबीटी) नेता राजन साल्वी ने पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता राजन साल्वी ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों के बीच शनिवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह हालिया विधानसभा चुनाव में अपनी हार के कारणों से नाखुश हैं.

Credit_(Twitter-X,ANI )

मुंबई, 5 जनवरी : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता राजन साल्वी ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों के बीच शनिवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह हालिया विधानसभा चुनाव में अपनी हार के कारणों से नाखुश हैं. साल्वी नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के किरण सामंत से हार गए. वह 2009 से राजापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

साल्वी ने कहा कि वह पिछले दो दिनों से राजापुर, लांजा और दाभोल में पार्टी पदाधिकारियों से मिल रहे हैं तथा अपनी हार के कारणों के बारे में उनके विचार सुन रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में जो भी घटनाक्रम हुआ, मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझे जो कुछ भी बताया, उसे उन्हें (उद्धव ठाकरे को) बता दिया गया है. उन्होंने मेरी हार के कारणों को सुना. मुझे उम्मीद है कि वह उचित निर्णय लेंगे.’’ यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: तमिलनाडु में बिना वैध दस्तावेजों के रहने के आरोप में छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हार के कारणों से परेशान हूं. मैंने अपनी भावनाओं से उद्धव ठाकरे को अवगत करा दिया है.’’ उन्होंने संकेत दिया कि वह पार्टी के कुछ लोगों से नाखुश हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या स्थानीय पार्टी पदाधिकारी चाहते हैं कि वह भाजपा में शामिल हों, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

Share Now

\