खेल की खबरें | शशिकुमार आईटीएफ टूर्नामेंट में हारे, माधविन और सिद्धार्थ क्वार्टर फाइनल में

मांड्या, 11 जनवरी चौथे वरीय शशिकुमार मुकुंद को अपनी गलतियों का खामियाजा आईटीएफ मांड्या ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा लेकिन क्वालीफायर माधविन कामत और गैरवरीय सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर भारत की उम्मीद जीवंत रखी।

भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी शशिकुमार को कई मौके गंवाने के कारण नीदरलैंड के गैरवरीय खिलाड़ी जेले सैल्स के खिलाफ 6-2, 6-7 (3), 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

कामत के प्रतिद्वंद्वी कोरिया के युनसियोक जैंग पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 4-6, 7-5, 3-2 के स्कोर पर मुकाबले से हट गए जिससे भारतीय खिलाड़ी ने अंतिम आठ में जगह बनाई।

सिद्धार्थ ने मनीष सुरेश कुमार को 7-5, 6-4 से हराया।

मनीष ने इससे पहले टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया जब उन्होंने खराब रोशनी के कारण कल स्थगित हुए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के दूसरे वरीय जाइल्स हसी को 6-7 (4), 6-1, 6-1 से हराया।

करण सिंह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय रहे। उन्होंने हमवतन इशाक इकबाल को 3-6, 6-4, 6-2 से हराया। वह अगले दौर में दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष वरीय क्रिस वान विक से भिड़ेंगे जिन्होंने स्थानीय दावेदार मनीष गणेश को 6-0, 6-4 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)