जरुरी जानकारी | अडाणी समूह की सात कंपनियों के शेयरों में गिरावट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से सात के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
नयी दिल्ली, 24 मार्च शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से सात के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई पर एनडीटीवी का शेयर 4.87 प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा, अडाणी पावर 4.27 प्रतिशत, अडाणी विल्मर 3.24 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 2.90 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.56 प्रतिशत, एसीसी 2.08 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एनडीटीवी का शेयर बीएसई पर अपने निचले सर्किट तक पहुंच गया।
हालांकि, अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 4.84 प्रतिशत, अडाणी ट्रांसमिशन का 3.78 प्रतिशत और अडाणी टोटल गैस का शेयर 2.49 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 57,527.10 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में बुधवार को अडाणी समूह की आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर लाभ दर्शाते बंद हुए थे। वहीं बृहस्पतिवार को समूह के पांच शेयर लाभ में रहे जबकि पांच कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)