शरद पवार को धमकी मामला: गिरफ्तार युवक बोला-पत्नी के राकांपा कार्यकर्ता के साथ भागने पर उसने ऐसा किया

ष्ट्रवादी कांग्र्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार को टेलीफोन पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह राकांपा कार्यकर्ता के साथ पत्नी के भाग जाने के मामले में पवार द्वारा हस्तक्षेप नहीं किए जाने से नाराज था. उसने बताया कि इसी वजह से इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

शरद पवार को धमकी मामला: गिरफ्तार युवक बोला-पत्नी के राकांपा कार्यकर्ता के साथ भागने पर उसने ऐसा किया
शरद पवार (Photo Credits ANI)

Sharad Pawar Threat Calls: राष्ट्रवादी कांग्र्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को टेलीफोन पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह राकांपा कार्यकर्ता के साथ पत्नी के भाग जाने के मामले में पवार द्वारा हस्तक्षेप नहीं किए जाने से नाराज था. उसने बताया कि इसी वजह से इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि बिहार जाने से पहले आरोपी युवक पुणे में पत्नी के साथ 10 साल तक रहा. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने आरोपी को बुधवार को पटना से गिरफ्तार किया.

युवक पर आरोप है कि उसने टेलीफोन पर फोन करके पवार को जान से माने की धमकी दी थी.

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पूछताछ के बाद उसे यहां एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.’’

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने दावा किया कि बिहार आने से पहले वह पुणे में अपनी पत्नी के साथ 10 साल तक रहा. उसने यह भी दावा किया कि पुणे में रहने के दौरान उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली जो एक है. यह भी पढ़े:Telangana: पुलिस की नौकरी पाने के लिए लंबाई बढ़ाना चाहती थी युवती, बालों में चिपकाया वैक्स, फिजिकल टेस्ट में फेल

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने दक्षिण मुंबई स्थित पवार के आवास पर टेलीफोन पर फोन किया, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जिसके कारण उसने उन्हें मौत की धमकी दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी युवक के दावे की सत्यता की अभी जांच बाकी है और आगे की जांच जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 29 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

\