Shakib Al Hasan पर ढाका प्रीमियर लीग में 3 मैचों का लगा प्रतिबंध, 5800 डॉलर देना होगा जुर्माना

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन को मोहम्मडन स्पोर्टिंग और अबाहानी लिमिटेड के बीच मैच के दौरान मैदानी विवाद के कारण ढाका टी20 प्रीमियर लीग के तीन मैचों से निलंबित करने के साथ 5800 डॉलर (बांग्लादेशी पांच लाख टका) जुर्माना लगाया गया है.

शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

ढाका, 12 जून: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन को मोहम्मडन स्पोर्टिंग और अबाहानी लिमिटेड के बीच मैच के दौरान मैदानी विवाद के कारण ढाका टी20 प्रीमियर लीग के तीन मैचों से निलंबित करने के साथ 5800 डॉलर (बांग्लादेशी पांच लाख टका) जुर्माना लगाया गया है.

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिस की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इमाम अहमद ने कहा ,‘‘ मैच रैफरी की रिपोर्ट में कहा गया कि उसने दो अपराध किया. उसने स्टम्प को लात मारी और फिर स्टम्प उखाड़ा. इसके लिये उस पर तीन मैचों का प्रतिबंध और पांच लाख टका जुर्माना लगाया गया है.’’

वह डीपीएल के आठवें, नौवें और दसवें दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे. मोहम्मडन ने पहला मैच डकवर्थ लुईस प्रणाली से जीत लिया था लेकिन शाकिब ने दो बार उसमें आपा खोया. एक बार बांग्लादेश के अपने साथी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम के खिलाफ पगबाधा की पुरजोर अपील खारिज किये जाने पर उन्होंने स्टम्प पर लात मार दी. दूसरी बार अबाहानी की पारी के न्यूनतम छह ओवर पूरे होने में जब एक गेंद बाकी थी तो अंपायर ने कवर्स बुला लिये जिस पर वह मिडआफ से भागे और स्टम्प उखाड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Test Series: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे शाकिब अल हसन

मैच बहाल हुआ और शाकिब की टीम आराम से जीत गई लेकिन उन्होंने विरोधी टीम के अधिकारियों और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद सुजोन के साथ बदसलूकी की. बाद में उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर माफी भी मांगी लेकिन निलंबन से नहीं बच सके. शाकिब की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई और स्टम्प उखाड़ते हुए उनकी वीडियो फुटेज को लाखों लोगों ने साझा किया.

अहमद ने कहा ,‘‘ बोर्ड अध्यक्ष उनके बर्ताव से काफी चिंतित हैं और इसका कारण जानना चाहते थे. उन्होंने इस सप्ताह होने वाली बोर्ड की बैठक से पहले हमसे जांच के लिये कहा है. हम सभी क्लबों के कप्तानों और मैनेजरों से इस बारे में बात करेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\