Cordelia Cruise Drugs Party: शाहरुख खान की प्रबंधक एनसीबी कार्यालय गई
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा दादलानी शनिवार सुबह यहां स्थित स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय पहुंची. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
मुंबई, 23 अक्टूबर : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की प्रबंधक पूजा दादलानी शनिवार सुबह यहां स्थित स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय पहुंची. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दादलानी दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पूर्वाह्न 10 बजे पहुंची और उनके हाथ में एक लिफाफा था.
वह एक घंटे बाद कार्यालय से बाहर आईं जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन दादलानी ने बिना कुछ कहे वहां से चली गईं. शाहरुख के बेटे आर्यन खान (23) को तीन अक्टूबर को एनसीबी ने एक क्रूज पोत से गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें : Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच कोई ड्रग्स चैट नहीं मिली
एनसीबी की टीम, कथित तौर पर मादक पदार्थ की जब्ती संबंधी जांच से जुड़े दस्तावेज की तलाश में बृहस्पतिवार को बांद्रा स्थित अभिनेता के आवास ‘मन्नत’ पर गई थी. शुक्रवार शाम को शाहरुख खान का बॉडीगार्ड एनसीबी कार्यालय गया था. उसने अभिनेता की ओर से कुछ दस्तावेज सौंपे.