ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले, कुल मामले 68 हुए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, 20 अप्रैल ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 68 पर पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार को 951 नमूनों की जांच की गई जिनमें से सात नमूनों में संक्रमण पाया गया। राज्य में अब तक कुल10,641 नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य में संक्रमण के अब कुल 43 मामले हैं। 24 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हो गई है।
संक्रमण के सात नए मामलों में से पांच भद्रक और दो बालासोर से हैं।
पांच नए मामले सामने आने के बाद भद्रक जिला प्रशासन ने वासुदेवपुर और भंडारीपोखरी के पांच ग्राम पंचायत खंडों को सोमवार को कोरोना वायरस नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया। संक्रमण के तीन मामले वासुदेवपुर और दो भंडारीपोखरी से हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)