कर्नाटक में लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर एक ही परिवार के सात सदस्यों पर मामला दर्ज

मंगलुरु, 11 अप्रैल लॉकडाउन के नियम तोड़कर केरल के कासरगोड जिले में स्थित तलपदी से समुद्र के रास्ते कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में प्रवेश करने के आरोप में एक परिवार के सात सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाजपे पुलिस थाना अंतर्गत अद्दूर के निवासी याकूब और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वे कासरगोड में अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे और लॉकडाउन की घोषणा होने पर वहां फंस गए थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सीमा सील कर दी गई थी इसलिए याकूब और उसका परिवार किसी शकीर की सहायता से नाव से समुद्र के रास्ते दक्षिण कन्नड़ जिले पहुंचा और वहां से अद्दूर चला गया।

स्थानीय लोगों ने जब उसे राशन की दुकान पर देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद याकूब को हिरासत में ले लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि याकूब के परिवार को चिकित्सा जांच और पृथक वास के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)