गोवा विधानसभा परिसर की मरम्मत पर खर्च किए जाएंगे सात करोड़ रुपये
गोवा विधानसभा परिसर के उद्घाटन के 20 साल बाद जल्द ही सात करोड़ रुपये की लागत से उसकी मरम्मत और साज-सज्जा का काम किया जाएगा. गोवा राज्य अवसंरचना विकास कॉर्पोरेशन ने बृहस्पतिवार को यहां अपनी बैठक में विधानसभा परिसर की मरम्मत के प्रस्ताव को मंजूरी दी. उन्होंने बताया कि ऐसी महिलाओं को चिकित्सीय एवं कानूनी मदद के साथ ही काउंसलिंग दी जाएगी
पणजी, 24 जुलाई: गोवा विधानसभा परिसर के उद्घाटन के 20 साल बाद जल्द ही सात करोड़ रुपये की लागत से उसकी मरम्मत और साज-सज्जा का काम किया जाएगा. गोवा राज्य अवसंरचना विकास कॉर्पोरेशन (जीएसआईडीसी) ने बृहस्पतिवार को यहां अपनी बैठक में विधानसभा परिसर की मरम्मत के प्रस्ताव को मंजूरी दी. विधानसभा परिसर का 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उद्घाटन किया था. यह इमारत पणजी के बगल में स्थित पोरवोरिम गांव में स्थित है और यहां विधानसभा हॉल तथा कई सरकारी दफ्तर मौजूद हैं.
जीएसआईडीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोवा विधानसभा परिसर से जुड़ा मरम्मत का कार्य सात करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा. राज्य द्वारा संचालित जीएसआईडीसी की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की. प्रवक्ता ने बताया कि जीएसआईडीसी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और कई बड़े फैसले लिए गए.उन्होंने बताया कि बैंबोलिम में गोवा डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल से संबंधित कार्य को मंजूरी दी गई और उन्हें छह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गोवा में संक्रमण को रोकने के लिए बसों और बस अड्डों को सैनेटाइज करने की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे
बैठक में नये उच्च न्यायालय परिसर के जारी निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई जिसके दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. प्रवक्ता ने बताया कि जीएसआईडीसी समाज में हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए बैंबोलिम में वन स्टॉप सेंटर बनाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसी महिलाओं को चिकित्सीय एवं कानूनी मदद के साथ ही काउंसलिंग दी जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)