जरुरी जानकारी | एलएंडटी के हजीरा परिसर में हाइड्रोजन संयंत्र की स्थापना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने गुजरात के हजीरा स्थित अपने परिसर में अपने पहले हाइड्रोजन संयंत्र की शुरुआत की है और ऐसे ही अन्य संयंत्रों की स्थापना के लिए दर्जन भर कंपनियों के संपर्क में है।
हजीरा, 20 अगस्त इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने गुजरात के हजीरा स्थित अपने परिसर में अपने पहले हाइड्रोजन संयंत्र की शुरुआत की है और ऐसे ही अन्य संयंत्रों की स्थापना के लिए दर्जन भर कंपनियों के संपर्क में है।
एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यन शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह संयंत्र कंपनी की भावी रणनीति के तहत शुरू किया गया है।
शर्मा ने कहा कि कंपनी अपनी पर्यावरणीय, सामाजिक एवं कामकाजी (ईएसजी) प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए वर्ष 2035 तक जल-तटस्थता और वर्ष 2040 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए हरित हाइड्रोजन को अभिन्न हिस्सा बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति के लिए एलएंडटी सरकारी और निजी क्षेत्र की बड़ी रिफाइनरियों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी की इस्पात एवं सीमेंट क्षेत्र की एक दर्जन कंपनियों के साथ हाइड्रोजन संयंत्र लगाने के सिलसिले में बात चल रही है।
शर्मा ने कहा, ‘‘हमने हजीरा के अपने परिसर में हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने का फैसला किया। हम उस हाइड्रोजन का इस्तेमाल अपनी औद्योगिक इकाई के लिए ऊर्जा के मिश्रित स्रोत के तौर पर करेंगे।’’ इस हाइ्ड्रोजन संयंत्र को सात महीनों के भीतर तेजी से पूरा किया गया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 10-15 वर्षों में दुनिया भर में हरित हाइड्रोजन की मांग काफी बढ़ने वाली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)