Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 283 अंक की कमजोरी

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दोनों मानक सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई, 26 जुलाई : वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दोनों मानक सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली. तीस शेयरों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 282.85 अंक के नुकसान के साथ 55,483.37 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 88.8 अंक गिरकर 16,542.20 अंक पर मौजूद था. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में चल रहे थे.

वहीं बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में चल रहे थे. दोनों प्रमुख सूचकांक सोमवार को भी नुकसान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 306.01 अंक की गिरावट के साथ 55,766.22 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 88.45 अंक गिरकर 16,631 अंक पर रहा था. एशियाई बाजारों में टोक्यो नुकसान पर चल रहा था जबकि शंघाई, सोल और हांगकांग के बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. अमेरिका के बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. यह भी पढ़ें : गुजरात: केजरीवाल जहरीली शराब के पीड़ितों से अस्पताल में करेंगे मुलाकात, अब तक 21 लोगों की मौत

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "दरअसल निवेशकों के बीच इंतजार की प्रवृत्ति देखी जा रही है. उनकी नजरें बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हुई हैं." इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 106.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 844.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की.

Share Now

\