जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 10,300 से ऊपर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 से अधिक अंक चढ़ गया। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी का रुख रहा।
मुंबई, 23 जून बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 से अधिक अंक चढ़ गया। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी का रुख रहा।
कारोबार की शुरुआत में 200 से अधिक अंक चढ़कर 35,116.22 अंक का स्तर छूने के बाद 145.74 अंक यानी 0.42 प्रतिशत ऊंचा रहकर 35,057.06 अंक पर रहा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 46.15 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 10,357.35 अंक रहा।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है तगड़ी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई.
बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में पांच प्रतिशत के आसपास वृद्धि के साथ इंडसइंड बैंक सबसे शीर्ष पर रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, टाइटन और बजाज आटो के शेयरों में बढ़त रही।
इसके विपरीत टीसीएस, एशियन पेंट्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही।
यह भी पढ़े | जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी.
पिछले सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 179.59 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 34,911.32 अंक पर बंद हुआ था। वहीं व्यापक आधार वाला निफ्टी भी 66.80 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,311.20 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में 424.21 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिल रहा है।
वैश्विक बाजारों में शंघाई, हांग कांग, सिओल और टोक्यो के बाजारों में शुरुआत में बढ़त का रुख रहा। वहीं अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में कारोबार की समाप्ति सकारात्मक रुख के साथ हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.30 प्रतिशत गिरकर 42.95 डालर प्रति बैरल रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)