जरुरी जानकारी | बैंकिंग, वित्तीय शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 504 अंक उछला, निफ्टी 11,800 अंक से ऊपर निकला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में बैंक एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली निकलने से शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को 504 अंक उछल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,800 अंक से ऊंपर निकल गया।
मुंबई, तीन नवंबर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में बैंक एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली निकलने से शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को 504 अंक उछल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,800 अंक से ऊंपर निकल गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कंपनियों के दूसरी तिमाही के उत्सावर्धक परिणाम आने और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से घरेलू बाजार में लिवाली का जोर रहा।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पीएम मोदी का तंज- डबल-डबल युवराजों को नकार, फिर बनेगी ‘NDA की सरकार.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ 503.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 40,261.13 अंक पर पहुंच गया। वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 144.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 6.51 प्रतिशत वृद्धि के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे रहा। इसके अलावा स्टेट बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज आटो, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी लाभ रहा।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: फेस्टिवल सीजन में सरकारी कर्मचारी इस स्कीम का उठा सकते है फायदा, जानिए कैसे.
इसके विपरीत एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान युनिलीवर और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। इनके शेयर मूल्य में 3.75 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई।
बाजार सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दिन घरेलू शेयर बाजारों में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का अनुसरण किया। शंघाई, हांग कांग, सोल और तोक्यो के बाजारों में भी तेजी का रुख रहा।
कारोबार के शुरुआती दौर में यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुखदेखा गया।
रिलायंस सिक्युरिटीज के संस्थागत व्यवसाय प्रमुखा अर्जुन यश महाजन ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी और चुनावों के बाद उद्योगों को राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद से तेजी का रुख रहा। इसके साथ ही घरेलू बाजारों में बेहतर आर्थिक संकेत आने और अक्ट्रबर 2020 माह में विनिर्माण क्षेत्र से पीएमआई आंकड़े बेहतर रहने का भी निवेशकों की धारणा पर अनुकूल असररहा। दूसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर कंपनी परिणामों ने भी निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया। रीयल्टी को छोड़कर अन्य सभी कारोबारी क्षेत्रों के सूचकांक मंगलवार को हरे निशान में रहे।’’
महाजन ने कहा कि आने वाले दिनों में बाजार में उठापटक जारी रहने का अनुमान है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर ऊहापोह और विभिन्न यूरोपीय देशों में कोविड- 19 के मामले बढ़ने का बाजार पर असर होगा।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 3.31 प्रतिशत बढ़कर 40.26 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। वहीं घरेलू विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 74.41 रुपये प्रति डालर पर स्थिर बना रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)