जरुरी जानकारी | सेंसेक्स में 499 अंक की तेजी, निफ्टी 10,400 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बीच बंबई शेयर बाजार में बुधवार को संवेदी सूचकांक 499 अंक की जोरदार छलांग के साथ 35,414.45 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में बड़े भारांक वाली कंपनियों एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई।

मुंबई, एक जुलाई वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बीच बंबई शेयर बाजार में बुधवार को संवेदी सूचकांक 499 अंक की जोरदार छलांग के साथ 35,414.45 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में बड़े भारांक वाली कंपनियों एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई।

कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 35,467.23 अंक की ऊंचाई छूने के बाद अंत में 498.65 अंक यानी 1.43 प्रतिशत बढ़कर 35,414.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.95 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 10,430.05 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें.

सेंसेक्स में शामिल में एक्सिस बैंक 6 प्रतिशत की बढ़ते के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा।बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, बजाजा फाइनेंस, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी अच्छी बढ़त रही।

दूसरे तरफ एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, लार्सन एण्ड टुब्रो, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट रही।

यह भी पढ़े | GST Day 2020: ‘वस्‍तु एवं सेवा कर’ की कुछ महत्‍वपूर्ण विशेषताएं, जो हर किसी को जानना बेहद जरुरी.

कारोबारियों के मुताबिक स्टाक से जुड़ी खास गतिविधि के अलावा वैश्विक बाजारों का भी सूचकांक पर असर रहा। वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सुधार के संकेत से वृहद आर्थिक परिवेश सकारात्मक हुआ है और इसका दुनिया के शेयर बाजारों में अच्छा असर दिखा।

एशिया में शंघाई और हांग कांग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुये जबकि टोक्यो और सोल में गिरावट आयी । यूरोप के शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 2.67 प्रतिशत बढ़कर 42.37 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर प्रति डालर 75.60 डालर पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\