जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 432 अंक उछला, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में चमक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी लौट आयी और बैंक तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों को लिवाली के अच्छे समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 432 अंक उछल गया। नवंबर के डेरिवेटिव सौदों के निपटान की तिथि आने और विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में मजबूती की धारणा थी।
मुंबई,26 नवंबर स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी लौट आयी और बैंक तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों को लिवाली के अच्छे समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 432 अंक उछल गया। नवंबर के डेरिवेटिव सौदों के निपटान की तिथि आने और विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में मजबूती की धारणा थी।
बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 431.64 अंक यानी 0.98 प्रतिशत मजबूत होकर 44,259.74 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 128.60 अंक यानी 1 प्रतिशत उछल कर 12,987 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह.
बुधवार को मुनाफावसूली से बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गयी थी।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील करीब पांच प्रतशित की तेजी के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज आटो,एचडीएफसी ,एचसीएल टेक और टाइटन भी अच्छे लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, मारुति, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
रिलायंस सिक्योरिटीज के बाजार रणनीति प्रभाग के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि बैंकिंग, फाइनेंसियल सेवाओं और बीमा कंपनियों के शेयरों (बीएफएसआई शेयर) का आकार्षण था। उन्होंने कहा कि बीएफएसआई क्षेत्र की कंपनियों के लाभ और वसूली में सुधार तथा कर्ज की लागत का परिदृश्य बेहतर दिखने से निवेशक इन शेयरों की ओर आकर्षित हुए हैं।
नवंबर के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के निपटान का दिन होने से भी शेयरों की मांग बढ़ी हुई थी।
शंघाई, टोक्यो, हांगकांग और सोल बाजारों में अच्छी खासी तेजी के समाचार से स्थानीय बाजार में मजबूती की धारणा को बल मिला।
इसके विपरीत यूरोपीय बाजार शुरू में मंद दिख रहे थे।
कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में ब्रेट क्रूड का वायदा भाव 1.32 प्रतिशत चढ़ कर 47.89 डालर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)