जरुरी जानकारी | सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 372 अंक और टूटा, निफ्टी भी 17,800 अंक से नीचे फिसला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख तथा पेटीएम के शेयर की कमजोर शुरुआत से बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 372 अंक का गोता लगा गया।
मुंबई, 18 नवंबर वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख तथा पेटीएम के शेयर की कमजोर शुरुआत से बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 372 अंक का गोता लगा गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 372.32 अंक यानी 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 59,636.01 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 17,764.80 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 3.28 प्रतिशत टूट गया। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी नीचे आए।
वहीं दूसरी ओर एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि. का शेयर बाजार में सूचीबद्धता के दिन 27 प्रतिशत तक टूट गया जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) देश के इतिहास का सबसे बड़ा निर्गम है। पिछले सप्ताह पेटीएम के आईपीओ को 1.89 गुना अभिदान मिला था।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘देश के सबसे बड़े आईपीओ के नुकसान के साथ सूचीबद्ध होने और नरम वैश्विक रुख के बीच मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव से घरेलू धारणा प्रभावित हुई।’’
उन्होंने कहा कि वाहन कंपनियों के शेयर भी दबाव में थे क्योंकि दोपहिया वाहनों की कमजोर मांग तथा सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने से उद्योग की त्योहारी बिक्री कम रही है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में मंदड़िया रुख जारी है। कमजोर वैश्विक रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई और बाजार नीचे आ गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पेटीएम के शेयर की कमजोर शुरुआत से भी बाजार पर दबाव कायम हो गया।
कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च में वरिष्ठ शोध विश्लेषक लिखिता चेपा ने कहा, ‘‘घरेलू धारणा एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा मुद्रास्फीतिक दबाव से प्रभावित हुई।’’
शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ पर शेयर बाजारों में अवकाश रहेगा।
साप्ताहिक आधार पर इस हफ्ते सेंसेक्स 1,050.68 अंक यानी 1.73 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 337.95 अंक यानी 1.86 प्रतिशत टूटा है।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.68 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी नुकसान रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत फिसलकर 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)