जरुरी जानकारी | बजट के दिन छह साल में दूसरी बार सेंसेक्स में आई गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले छह वर्षों में बजट पेश किए जाने के दिन चार बार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ है लेकिन इस बार इसमें गिरावट दर्ज की गई।

नयी दिल्ली, एक फरवरी बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले छह वर्षों में बजट पेश किए जाने के दिन चार बार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ है लेकिन इस बार इसमें गिरावट दर्ज की गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का यह आखिरी बजट है।

अंतरिम बजट पेश होने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि सेंसेक्स 2023, 2022, 2021 और 2019 में बजट पेश किए जाने के दिन सकारात्मक रुख के साथ ही बंद हुआ था।

इससे पहले बजट के दिन सेंसेक्स में गिरावट एक फरवरी, 2020 को आई थी जब सूचकांक 987.96 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिर गया था।

पिछले साल के बजट से इस बार के बजट के बीच सूचकांक में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वर्ष 2023 में बजट के दिन सूचकांक 158.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था। यह 2022 में 848.4 अंक यानी 1.46 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि 2021 में बजट घोषणाओं के बाद इसने 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की छलांग लगाई थी।

बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुंदररमन राममूर्ति ने कहा, ‘‘इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने एक बार फिर एक जिम्मेदार, अभिनव और समावेशी बजट पेश किया। यह बजट राजकोषीय उत्पादों पर जोर देता है और भारत की वृद्धि में निजी पूंजी निवेश को जगह देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों के रुझानों को जारी रखते हुए वित्त मंत्री ने एक बार फिर राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के लिए एक बहुत मजबूत मार्ग की नींव रखी है।’’

सेंसेक्स कुछ समय पहले ही 16 जनवरी को 73,427.59 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\