जरुरी जानकारी | आईटी कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 40,000 के पार पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 300 अंक से अधिक मजबूत होकर 40,000 के ऊपर बंद हुआ। मुख्य रूप से आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

मुंबई, आठ अकटूबर बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 300 अंक से अधिक मजबूत होकर 40,000 के ऊपर बंद हुआ। मुख्य रूप से आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 400 अंक से अधिक का उछाल आया था लेकिन अंत में यह 303.72 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 40,182.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 40,468.88 और नीचे में 40,062.23 अंक तक गया।

यह भी पढ़े | Tecno Mobile: टेक्नो के कैमोन सीरीज को 10 अक्टूबर को किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95.75 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछलकर 11,834.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वालों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एचीएल टेक, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out At Petrol Pump in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी आग, 3 लोग घायल.

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की 3,000 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर 16,000 करोड़ रुपये मूल्य की पुनर्खरीद योजना की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में ओएनजीसी, आईटीसी, पावरग्रिड, रिलायंस, एशियन पेंट्स और एल एंड टी शामिल हैं।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया में सोल और जापान के तोक्यो बाजारों में तेजी रही। चीन में हांगकांग नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.62 प्रतिशत मजबूत होकर 42.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 73.24 पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\